Ayushman Card Kho Jane Par Kya Kare : आज की इस लेख में हम जानेंगे Ayushman Card Kho Jane Par Kya Kare, और ये भी जानेंगे की आयुष्मान कार्ड हमारे जिन्दगी के लिए कितना संजीवनी बूटी का काम करता है?
आयुष्मान कार्ड हमारे जीवन के लिए एक एसा डाक्यूमेंट्स है, जो हमारे जीवन जीने की उम्मीद को और भी जिन्दा कर देती है, इस कार्ड के माध्यम से शानदार चिकित्सा तक पहुचने की सुबिधा प्रदान करती है, लेकिन कई बार एसा होता है की कार्ड कही खो जाता है
उस वक्त हमें चिंता सताने लगती है, लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है, इस आर्टिकल में बताये गए तरीके को स्टेप बाई स्टेप follow करके आप घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
इसे follow करने के बाद आपके मन में ये नहीं आएगा की Ayushman Card Kho Jane Par Kya Kare!
Ayushman Card Kho Jane Par Kya Kare
आयुष्मान कार्ड खो जाना एक बहुत ही आम बात है, इस कार्ड को ज्यादा खोजने की कोशिश ना करे इस लेख में बताये गए तरीके से आसानी से आप घर बैठे डाउनलोड कर पाएंगे वो भी कुछ ही मिनट में।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में कोई भी ब्राउजर को खोल लेना है।
- ब्राउजर खोलने के बाद आपको सर्च करना है Ayushman Card Reprint Download.
- Ayushman Card Reprint Download सर्च करने पर नीचे की तरफ आपको देखने को मिलेगा Ayushman Card – BIS Login – Bitnami पर क्लिक करे।
- Ayushman Card – BIS Login – Bitnami क्लिक करने के बाद यहाँ से आपको आयुष्मान कार्ड के साईट पर ले जायेगा जिसमे आप आधार कार्ड वाले आप्शन को टिक करेंगे।
- आधार नंबर पर क्लिक करते ही और भी आप्शन खुल जायंगे जिसे आपको सही तरह से भर लेना है, Scheme वाले आप्शन में PMJY वाले आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है, अब अपना State को चुन ले आधार नंबर भरले Generate OTP पर क्लिक करे।
- अब आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर OTP आएगा उसे Enter OTP में भर देना है और Verify पर क्लिक कर देना है।
- Verify करते ही आपका आयुष्मान कार्ड आपके सामने आ जायेगा अब Download Card वाले बटन पर Click करके इसे Download कर ले।
Ayushman Card Hamare Jivan Ke Liye Sanjivani Booti hai
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जाते है, जिसमे प्रत्येक परिवार को एक आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख तक का फ्री इलाज किया जाता है, जिसके द्वारा हमें बहुत ही फायदा मिलता है, इसलिए हमारी जिन्दगी बचाने के लिए हमारे जीवन में संजीवनी बूटी का काम करती है।
इस लेख को भी पढ़े
- Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare
- Chiranjeevi Bima Kaise Kare
- Ayushman Card Se Ilaj Kaise Karwaye
Conclusion
इस लेख में हमने आपके Ayushman Card Kho Jane Par Kya Karege इस Inquarry पर इस लेख में बताये गए तरीके को अपना सकते है, और अपना नुकसान होने से बहुत ही ज्यादा का बचत कर सकते है, अगर आपके आस-पास के लोगो को एसी समस्या आती है तो उसे आप इस अर्टिकल को बता कर उसकी मदद कर सकते है।
FAQ
क्या आयुष्मान कार्ड प्रेगनेंसी को कवर करता है?
जी हाँ, आयुष्मान कार्ड प्रेगनेंसी को कवर करता है, इसमें कितना हूँ भी एमरजेंसी क्यों न हो, जैसे- ओप्रेसन करना, ब्लड की कमी को पूरा करना इत्यादि जैसे प्रेगनेंसी में होने वाले हर समस्या को कवर करता है।
क्या बिना राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड बन सकता है?
हाँ बिना राशन कार्ड के भी आयुष्मान कार्ड बन सकता हैं, इसे बनवाने के लिए आपको वोटर आईडी, आधार कार्ड एवं अन्य डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी, आप अपने नजदीकी CSC सेंटर से भी बनवा सकते है।
आयुष्मान कार्ड का दूसरा नाम क्या है?
आयुष्मान कार्ड का दूसरा नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है, इसे 23 सितम्बर 2018 को इस स्कीम को लागु किया गया इसमें हर एक व्यक्ति को 5 लाख रूपए तक का इलाज निशुल्क किया जाता है।
परिवार आईडी से आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करे?
परिवार आईडी से आयुष्मान कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको https://niramayamp.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा और Beneficiary आप्शन में जाकर अपना परिवार आईडी डाल कर चेक कर सकते है।
क्या मै खुद आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हूँ?
हाँ आप अपना खुद आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको https://abdm.gov.in इस वेबसाइट पर जाना है Create ABHA Number पर क्लिक करके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से आप अपना खुद का आयुष्मान कार्ड अप्लाई कर सकते है।