How To Know Status Of Pradhan Mantri Awas: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक शानदार योजना है, जिसे 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना को लॉन्च किया गया,
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की पुरे देश में हर एक गरीब लोगो के पास एक पक्का माकन हो जिसमे अपनी जिन्दगी का गुजरा आसनी से कर पाए।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आपके द्वारा आवेदन किया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फॉर्म को ऑनलाइन, ऑफलाइन और PM आवास योजना की हेल्पलाइन नंबर से उसका स्टेटस कैसे चेक करेंगे वो भी आसानी से।
Pradhan Mantri Awas Yojana Ka Mukhy Uddeshy
सभी के लिए आवास: इस योजना को जब 2015 में लॉन्च किया गया तो इसका मुख्य उद्देश्य ये रखा गया की 2022 तक हमारे देश के हर एक गाँव और शहर में हर परिवार को एक पक्का घर दिया जायगा, इसके साथ-साथ पानी की सुविधा, शौचालय और 24 घंटे बिजली हर एक जगह पहुचाई जाएगी, और हर एक सड़क को अच्छी सड़क बनाई जायेगी और नई सड़क का निर्माण भी किया जाएगा।
Shahari Aur Gramin Kshetro Main Awas Ki Suvidha
शहर में रहने वाले लोगो के लिए PMAY-Urban (PMAY-U) शहरी आवास योजना।
गाँव में रहने वाले लोगो के लिए PMAY-Gramin (PMAY-G) ग्रामीण आवास योजना दिया जाता है।
How To Know Status Of Pradhan Mantri Awas
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत अपने आवेदन की स्टेटस जानने के बहुत सारे तरीके है, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीका का उपयोग कर सकते है। नीचे दिए गए तरीकों का एक-एक स्टेप फॉलो करके आप आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते है.
Online Madhyam Se Status Check Karane Ka Tarika
- ऑनलाइन चेक करने के लिए आप प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक PMAY वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है.
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में अपना ब्रोउजर को खोले.
- ब्राउजर को खोलने के बाद Search Box में PMAY शहरी क्षेत्र के लिए https://pmay-urban.gov.in सर्च करे.
- ग्रामीण क्षेत्रो के लिए http://pmayg.nic.in सर्च करे.
- अपना यूज़रनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड कैप्चा बॉक्स में भरे, यदि आपके पास लॉगिन करने के लिए कोई ID नहीं है तो आप अपने आवेदन का एप्लिकेशन नंबर का प्रयोग कर सकते हैं।
- उसके बाद लॉगिन हो जाने के बाद, “Track Your Assessment Status” या “Check Your Application Status” पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आप आपनी जानकरी भरे जैसे एप्लिकेशन नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, OTP, कैप्चा और सबमिट करें.
- सबमिट करने के बाद अब आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस दिखाई देगा.
Offline Status Kaise check Kare
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाए
- CSC सेंटर पर जाने से पहले आप अपना सारा डॉक्यूमेंट अपने साथ ले ले जैसे की आधार कार्ड, आवेदन संख्या, मोबाइल, एवं अन्य डॉक्यूमेंट.
- CSC कर्मचारी के माध्यम से आप अपना प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टेटस आसानी से पता कर सकते है.
Help Line Numbar Aur Email Ke Madhyam Se
प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टेटस घर बैठे चेक करने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर या ईमेल का उपयोग कर सकते है.
- शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए यह नंबर है यह एक लैंडलाइन नंबर है : 011-23063285,011-23060484
- शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए Email Id- pmaymis-mhupa@gov[Dot]in
Pradhan Mantri Awas Yojana Ki Visheshta
प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी का लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लिए गए होम लोन पर ब्याज की दरों में सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाती है, जिसके माध्यम से लोन की लागत बहुत कम हो जाती है और लोन का भुगतान करना बहुत आसान हो जाता है।
बुनियादी जगहों का विकास
इस योजना के तहद शहरी क्षेत्रों में जो गन्दगी क्षेत्र है उनको साफ-सफाई करना और उस जगह को पुनः विकास करना जैसे रास्ता का निमार्ण सस्ते आवास 24 घंटे बिजली इत्यादि का निमार्ण।
ग्रामीण क्षेत्रों में पक्के सडक, सुरक्षित जगह और मजबूत घरों का निर्माण एवं शुद्ध पानी के व्यवस्था जिसे पी कर लोगो की स्वास्थ अच्छी रहे।
वित्तीय सहायता
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तरगत लाभार्थियों को घर बनाने या खरीदने के लिए इस योजना के द्वारा सहायता धनराशि प्रदान की जाती है।
Is Yojana Ka Labh Kaun Le Sakta Hai
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को मुखिया की प्राथमिकता दी जाती है जिसमे आप अपने घर के किसी भी महिला को अपना मुखिया बना सकते है इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते है।
लाभार्थी स्थिति
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS):
जिन लोगो की वार्षिक आय 3 लाख रूपया तक होती है उसे (EWS) यानि की सबसे कमजोर वर्ग में आता है
निम्न आय वर्ग (LIG):
जिस व्यक्ति की वार्षिक आय 3 लाख रूपए से लेकर 6 लाख रूपए तक होती है, उसे (LIG) यानि निम्न आय की कैटेगरि मे आता है.
मध्यम आय वर्ग (MIG):
जो व्यक्ति पुरे साल में 6 लाख रूपए से लेकर 18 लाख रूपए की कमाई करता है उसे (MIG) यानि मध्यम आय वाले वर्ग में रखा गया है.
Yojana Ka Labh
इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से जो लोग कमजोर है और जो लोग निम्न आय वाले वर्ग से आते है उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर बनाने या घर खरीदने के लिए सहायता धनराशि प्रदान की जाती है।
महिला सशक्तिकरण:
किसी भी घर को बनाने के लिए महिलाओं को सर्व प्रथम प्राथमिकता दी जाती है, चाहे घर बनाने की बात हो या घर को एक प्रेम की धागे में बांधने की बात हो इसमें घर की महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है .
Pradhan Mantri Awas Yojana Ke Liye Mukhy Document
पहचान प्रमाण | आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि |
निवास प्रमाण पत्र | राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल आदि |
आय प्रमाण | वेतन पर्ची, आय प्रमाण पत्र आदि |
बैंक विवरण | बैंक खाता पासबुक की कॉपी |
अन्य दस्तावेज | पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, आवेदन फॉर्म आदि |