Sharmik Card Kitne Din Main Banata Hain : दोस्तों आज की इस इन्फोर्मेशनल अर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे श्रमिक कार्ड कितने दिन में बनता है, और श्रमिक कार्ड के कौन-कौन से फायदे है, श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की जरुरत होती है।
श्रमिक कार्ड का लाभ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर, भूमिहीन, या गरीबी रेखा के लोगो के लिए श्रम विभाग द्वारा इस योजना को चलाया जाता है, श्रमिक कार्ड को लेबर कार्ड भी कहा जाता है।
श्रमिक कार्ड मजदूरो को इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे लाभ मिलते है, जो की सरकार के द्वारा श्रमिक मजदूरो के बैंक खाता में पैसा प्रदान कर दिया जाता है।
Sharmik Card Kitne Din Main Banata Hain..?
श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन पंजीयन की जरुरत होती है, जो की आप किसी भी CSC या VLE सेंटर पर जाकर श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है,
आवेदन सम्पूर्ण हो जाने के बाद आपका श्रमिक कार्ड 10 दिन से 15 दिन के अन्दर ही आपका कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा,
तैयार होने के बाद इसे आप श्रमिक कार्ड के पोर्टल पर जाकर आप इसे बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए मुख्य दस्तावेज
श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजो की जरुरत होगी जो ऑनलाइन करते समय इन सभी कागजातों की मांग की जाएगी।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- मनरेगा जाब कार्ड ( इस कार्ड का होना उतना आवश्यक नहीं है )
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- नियोजन प्रमाण पत्र ( इसे ठेकेदार द्वारा प्रमाणित किया जाता है की उसके यहाँ आप कौन सा काम कर रहे है, और कितने दिनों से काम कर रहे है, इस प्रमाण पत्र में ठेकेदार का सिग्नेचर, मोबाइल नंबर और ठेकेदार का पता भरना होता है।)
Sharmik Card Ke Kaun-Kaun Se Labh Hain..?
श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत हमारे देश के हर प्रदेश में इसके अलग-अलग लाभ, प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है, इसे आप अपने प्रदेश की पोर्टल (bocw.in) पर जाकर चाहे तो चेक कर सकते है।
जैसें- अगर आप UP के रहने वाले है तो (bocw.in) इस वेबसाइट के आगे (upbocw.in) लगाकर अपना लाभ चेक कर सकते है यदि आप MP के रहने वाले है तो mpbocw.in लगा कर अपना लाभ जान सकते है, लेकिन मै उस लाभ को इस अर्टिकल में बताना चाहूँगा जो हर प्रदेश में मिलते है।
- प्रधान मंत्री आवास योजना
- मजदुर के बच्चे को पढ़ने की धनराशि
- निशुल्क इलाज का लाभ
- मजदूरी करने के लिए उपयोगी उपकरण को खरीदने हेतु सहायता धनराशी
- श्रमिक महिलाओ को गर्भावस्था और डिलीवरी करने के लिए सहायता धनराशी
- श्रमिक के लडकियों की शादी करने के लिए 51 हजार रूपए की सहायता धनराशी ( यह सिर्फ 2 लडकियों के लियें है)
- इस योजन के तहद एक्सीडेंटल जीवन योजन का लाभ
- श्रमिक कार्ड के द्वारा पेंशन का लाभ
इस योजनाओ का लाभ सभी गरीब श्रम के ले सकते है जैसे- मजदुर, बढई, पेंटर, राजमिस्त्री, कुम्हार, गाड़ी चालक, धोबी, दरजी इत्यादि तरह के सभी लोग श्रमिक कार्ड बनवा सकते है, और इस योजना का लाभ उठा सकते है।
इस लेख को भी पढ़े
Conclusion
दोस्तों इस लेख में हमने बताया की श्रमिक कार्ड कितने दिन में बनता है, श्रमिक कार्ड के कौन-कौन से फायदे है, इस कार्ड को कौन से लोग बनवा सकते है, इस कार्ड को बनवाने के लिए कौन से मुख्य दस्तावेजो की जरुरत होती है, इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुवे, छोटी-छोटी चीजो को विस्तार किया गया है।