Shramik Card Se Delivery Mein Kitane Paise Milate Hain

Rate this post

Shramik Card Se Delivery Mein Kitane Paise Milate Hain: आज की इस लेख में हम जानेंगे श्रमिक कार्ड से डिलीवरी में कितने पैसे मिलते हैं, हम ये भी जानेंगे की श्रमिक कार्ड से पैसे प्राप्त करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत होंगी?

यह लेख उन गरीब गर्भवती महिलाओ के लिए है, जिनके पास श्रमिक कार्ड बना हुआ है, वो महिला गाँव या शहर कही की भी हो सकती है, इस लेख को ध्यान से पढ़े और श्रमिक कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गई योजना का लाभ उठा सके।

Shramik Card Se Delivery Mein Kitane Paise Milate Hain

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाये गए, श्रमिक कार्ड प्रसूति योजना, के अंतर्गत गर्भवती गरीब महिलाओ को डिलीवरी के वक्त पैसा नहीं होने के कारण वे गरीब महिलाये ठीक तरह से गर्भावस्था में बच्चे का देख भाल नहीं करा पाती है,

इन गरीब गर्भवती महिलाओ के मदद के लिए 16000 रूपए की श्रमिक कार्ड प्रसूति योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार सहायता प्रदान करती है।

Shramik Card Se Delivery Mein Kitane Paise Milate Hain
Shramik Card Se Delivery Mein Kitane Paise Milate Hain
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Shramik Card Se Delivery Mein Kitane Paise Milate Hain Aur Kab Milte Hai


प्रसूति योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला को 16000 हजार की धनराशि 2 किस्तों में प्रदान किया जाता है।

पहला धनराशि

पहला धनराशि बच्चे के जन्म से 3 महीना पहले ANM की जाँच होती है उसके बाद टीकाकरण किया जाता है तब गर्भवती महिला के बैंक खाता में 4000 रूपए प्रदान कर दिया जाता है।

दूसरी धनराशि

दूसरी धनराशि बच्चे का जन्म होने के बाद चिकित्सालय द्वारा HBV टीकाकरण होने के बाद 12000 की धनराशि गर्भवती महिला के बैंक अकाउंट में श्रमिक कार्ड प्रसूति योजना के अंतर्गत दे दिया जाता है।

Prasuti Yojna kya Hai?

डिलीवरी के वक्त गरीब महिलाओ के पास इतना पैसा नहीं होता है की वो किसी अच्छे प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी करा सके इस समस्या को देखते हुवे मध्य प्रदेश सरकार ने गर्भवती महिलाओ के आर्थिक रूप मदद और सुरक्षा के लिए श्रमिक कार्ड प्रसूति योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2018 की गई ताकि गरीब गर्भवती महिलाये अच्छे से जीवन यापन कर सके।

Shramik Card Se Delivery Mein Kitane Paise Milate Hain
Shramik Card Se Delivery Mein Kitane Paise Milate Hain

Prasuti Yojana Ka Labh

  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की सभी श्रमिक गर्भवती महिलाये उठा सकती है।
  • इस योजना में श्रमिक गर्भवती महिलाओ को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 16000 हजार रूपए की सहायत प्रदान की जाती है।
  • श्रमिक कार्ड प्रसूति योजना के तहत बच्चे की देख भाल के लिए बच्चे की माँ को इसके अलावा और भी शानदार सुबिधा प्रदान की जाती है।
  • इस योजना को शुरुआत में 2 बच्चो के लिए लागु किया गया था, लेकिन अब दूसरी डिलीवरी में कई बार जुडुवा बच्चे पैदा हो जाने के कारण इसे बदल कर तीन बच्चे के लिए लागु कर दिया गया, अब तीन बच्चे के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • श्रमिक कार्ड प्रसूति योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र दोनों ही जगहों की महिलाये इस योजना का लाभ उठे सकती है, इसके लिए श्रमिक कार्ड का होना बहुत ही जरुरी है।

Mukhy Documents

  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • श्रमिक रजिस्ट्रेशन कार्ड
  • प्रेगनेंसी का प्रमाण पत्र
  • डिलीवरी सम्बंधित दस्तावेज़
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

इस लेख को भी पढ़े

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने आपको बताया की श्रमिक कार्ड प्रसूति योजना के अंतर्गत श्रमिक कार्ड से डिलीवरी में कितने पैसे मिलते हैं, इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजो की जरुरत होती है।

FAQ

Shramik Card Se Delivery Mein Kitane Paise Milate Hain Rajasthan Mein ?

श्रमिक कार्ड के द्वारा गरीब गर्भवती महिला की डिलीवरी होने पर राजस्थान सरकार उसे 20 हजार से 21 हजार रूपए तक की आर्थिक मदद करती है।

श्रमिक कार्ड से डिलीवरी में कितने पैसे मिलते है?

श्रमिक कार्ड योजना के तहत 16 हजार रूपए का गर्भवती महिला का आर्थिक रूप से मदद किया जाता है गर्भ से लेकर प्रसव तक आप किसी भी 2 सरकारी हॉस्पिटल में गर्भवती महिला जाँच करवा सकती है।

दूसरी डिलीवरी पर कितने पैसे मिलते है?

श्रमिक कार्ड के द्वारा गरीब गर्भवती महिला की दूसरी डिलीवरी होने पर भी 16 हजार रूपए की धनराशि को आर्थिक रूप से मध्य प्रदेश राज्य सरकार मदद करती है।

Leave a Comment