Ayushman Card Se Ilaj Kaise Karwaye

Rate this post

Ayushman Card Se Ilaj Kaise Karwaye: आज की इस लेख में हम बताएँगे की आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे करवाएं इसके साथ- साथ ये भी जानेंगे की कौन से हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज किये जाते है?

आयुष्मान भारत योजना, भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाला गरीब बंचित लोगो के लिए बहुत ही शानदार, जबरजस्त योजना है, जिसमे आयुष्मान योजना के अंतर्गत असहाय लोगो को 5 लाख रूपए तक का निशुल्क इलाज किया जाता हैं।

इस अर्टिकल के माध्यम से हम समझेंगे की आयुष्मान भारत योजना का हम लाभ कैसे उठायेंगे और आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे करवाएं एवं कौन-कौन सी बीमारी का इलाज किया जाता है।

Ayushman Card Se Ilaj Kaise Karwaye
Ayushman Card Se Ilaj Kaise Karwaye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ayushman Card Se Ilaj Kaise Karwaye

दोस्तों आपके मन में अब विचार चल रहे है की हमने तो आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है, लेकिन अब हमे कंफ्यूजन ये है की हम आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे करवाएं और कैसे इसका लाभ उठाये आइये हम इसे जाने की आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे ले सकते है?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में किसी भी ब्राउजर को खोल लेना है।
  • ब्राउजर खुलने के बाद आपको Googel में hospital.pmjay.gov.in सर्च करे।
  • HEM Empaneelled Hospital – Ayushman Bharat पर क्लिक करे।
  • HEM Empaneelled Hospital – Ayushman Bharat पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी जो की इस प्रकार की दिखेगी।
  • अब आप अपने सुबिधा अनुसार State और District को चुन ले, Hospital Type को चुन ले, Speciality ऑप्सन में आप कौन से रोग का इलाज करवाना चाहते है उसे चुन ले, Hospital Name को चुने, Empanelment Type वाले आप्शन में PMJAY को ही सेलेक्ट करे, अब कैप्चा को भरे Search बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नीचे की तरफ जब जायेंगे तो जितने भी हॉस्पिटल होंगे उससे रिलेटेड इन्फोर्मेशन आपको देखने को मिल जाएगी, जिसमे हॉस्पिटल का नाम, पता, Gmail Address के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी मिल जायेगा जिसके माध्यम से आप घर बैठे पता कर पाएंगे की वहा पर आयुष्मान कार्ड से रिलेटेड जो बीमारिया है उनका उनके पास इलाज होता है या नहीं।
Ayushman Card Se Ilaj Kaise Karwaye
Ayushman Card Se Ilaj Kaise Karwaye

Hospital Ke Baare Main Jankari Prapt Karane Se Phayada

उपर के पैराग्राफ में बताये गए इन्फोर्मेशन से अगर आप जानकारी प्राप्त कर लेते है तो आपको यह फायदा हो जाता है की आप जिस हॉस्पिटल में जा रहे है और जाने के बाद आपका कार्ड नहीं लिया जा रहा है, इस लिए आप इन सभी इन्फोर्मेशन को प्राप्त करके ही जायेंगे।

इसके साथ जब भी आप हॉस्पिटल जायेगे तो अपने साथ में राशन कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड को ही साथ लेकर जाए।

Ayushman Card Se Ilaj Kaise Karwaye
Ayushman Card Se Ilaj Kaise Karwaye

इस लेख को भी पढ़े

Conclusion

दोस्तों हमने इस इन्फोर्मेशन भरी शानदार लेख में आपको जानकारी दी की आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे करवाएं, और घर बैठ-बैठे अपने एरिया के सभी हॉस्पिटल को जाना की कौन से हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज होता है, और कौन-कौन सी बीमारी का इलाज होता है।

Leave a Comment