Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare

Rate this post

Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare: दोस्तों आज की इस लेख में हम जानेंगे Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare इसके साथ-साथ ये भी जानेंगे की ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लेम कैसे करेंगे, क्लेम करने के बाद, क्लेम की अप्रूवल की प्रोसेस क्या होती है, और ये भी जनानेगे की आयुष्मान कार्ड की हमारे जीवन में विशेषता क्या है ?

आयुष्मान कार्ड हमारे जीवन के लिए एक एसा जीवनदान गिफ्ट है, जिससे हमारी हेल्थ को बहुत ही शानदार तरीके से हमे सुरक्षा प्रदान करता है, इस कार्ड को इस्तेमाल करके हम अपने इलाज को निशुल्क करा सकते है या अपने मेडिकल Bills को बहुत ही आसन तरीके से क्लेम करके Bills को अप्रूवल करा सकते है, इस अर्टिकल में Step By Step जानेंगे की Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare?

Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare
Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare

Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Karege इसके लिए निम्नलिखित चरण है जिसको आप फॉलो करके Ayushman Card Se Bill Claim कर सकते है।

  • सबसे पहले आप किसी भी ब्राउजर में Google खोल ले।
  • Google खुलने के बाद www.tms.pmjay.in सर्च करे और > TMS Login -Bitnami पर क्लिक करे, अब आयुष्मान भारत के ऑफिसियल पेज पर आप आ जायेंगे इसके बाद स्क्रोल करके नीचे की ओर जाना होगा।
  • CAPF Reimbursement login इसपर क्लिक कर देना है, आपके सामने कोई भी विंडो नहीं खुलेगा आप स्क्रोल करके आप को ऊपर की ओर जाना है।
  • CAPF Reimbursement login सेलेक्ट कर लीजिये इसमें 2 आप्शन आपको देखने को मिल जायेगा पहला Ayushman ID और दूसरा Force ID इन दोनों में से किसी एक ID को Login कर लेना है, इस आर्टिकल में Force ID के द्वारा Login किया गया है।
  • Force ID सेलेक्ट करने के बाद > Force Type सेलेक्ट करना है > उसके बाद Get OTP पर क्लिक करना है, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे OTP बॉक्स में भरेंगे > इसके बाद Captcha Code को भरेंगे > इसके बाद आप Login पर क्लिक कर देना है।
  • आपका अगला पेज Open हो जाता है, जिसमे आपका Beneficiary Details देखने को मिलेगा, नीचे जाने के बाद > Patient Name को सेलेक्ट कर ले नीचे की तरफ > Reimbursement Type पर जाये।
  • Reimbursement Type पर क्लीक करे इसमें आपको 3 आप्शन देखने को मिल जायेगा।
Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare
Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare
  • Out Patient Details – इस आप्शन का उपयोग उस मरीज के लिए किया जाता हैं जो बिना एडमिट हुवे मरीज अपना इलाज करवाता है।
  • In Patient Details (Partial) – इस आप्शन का उपयोग तब किया जाता है जब हॉस्पिटल के द्वारा कुछ छुट मिल जाता है और कुछ आप भुगतान कर देते है।
  • In Patient Details (Full) – इस आप्शन का उपयोग तब किया जाता है जब आप किसी बाहरी हॉस्पिटल में इलाज करा लिया है और आपने फुल पेमेंट कर दी है जिसमे आपको Cash Less इलाज नहीं हुआ है तब आप इस आप्शन को चुने।
  • जब आप इन तीनो आप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट कर लेते है तो > Raise Claim पर क्लिक कर देना है, नीचे की तरफ जाए तो आपको Patient Details और Bank Details देखने को मिल जाता है।
  • अब अगला चरण Hospital Details को भरे।
  • Investigation / Diagnostics में जो भी आपने चेकअप कराया है उसे सेलेक्ट करे या Fill करे और चेकअप में कितना Cost या पैसा लगा है उसे भरे > उसके बाद Add Investigation / Diagnostics वाली बटन पर आपको क्लिक कर देना है एसे ही आपने जितना चेकअप कराया है उसे एक-एक करके Add कर सकते है।
  • अगला आप्शन Pharmacy Charge है जो भी आपने मेडिकल से दवा ली होगी उसे इस आप्शन में भरना होगा और उसकी Cost को भी भरना होगा उसके बाद Add Pharmacy पर क्लिक कर दे, अगर आपके पास और भी दवा है तो एसे ही करके सभी दवा को Add कर दे।
  • अगला आप्शन Other Allied Charges यदि आपने कोई अलग चार्ज भुगतान करी है तो इसे भर सकते है जैसे की डॉक्टर की फ़ीस, इत्यादि उसके बाद Add Other पर क्लिक कर देना है।
  • अगला आप्शन Admission Details है इसमें उस तारीख को भरे जिस तारीख में आप इलाज करा रहे हैं इसमें आपको सिर्फ 3 महीने ही मिलते है मेडिकल क्लेम करने के लिए।
  • इसके बाद आपको Total Charge का आप्शन देखने को मिल जाता है सभी आप्शन को भरे और > Action Type पर क्लिक करे और Initiate Claim के आप्शन को सेलेक्ट कर ले।
  • Add Attachments To Submit इसमें आपको सभी Documents अपलोड करना है, सभी Documents को अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक कर देना है, Submit करने के बाद आपको एक अप्लिकेशन नंबर मिलेगा उस नंबर को Note कर लेना है।
Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare
Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare

Ayushman Card Ki Puri Jankari

आयुष्मान कार्ड भारत सरकर द्वारा चलाया गया एक हेल्थ इन्सुरेंस है, जो 23 सितम्बर 2018 को पुरे भारत देश में लागू किया गया, जो हर एक व्यक्ति के लिए बहुत ही शानदार सुलभ हेल्थ कार्ड को बनाने का सुझाव प्रदान करता है,

आपके पास आयुष्मान कार्ड होने से बिना किसी फाइनेंसियल तनाव के इलाज करना बहुत ही आसान हो जाता है, इस स्कीम के द्वारा आपको 5 लाख तक का इलाज निशुल्क किया जाता है, इसके बारे में और भी जाने।

Ayushman Card Ki Patrata

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ये उनके लिए योजना है जो आर्थिक रूप से कमजोर है या इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते है जो इसके लिए योग्य है,

भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के पुरानी नियमो व सर्तो को रद करते हुवे फिर हाल में एलन किया है की सभी अन्तोदय राशन कार्ड धारको को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जोड़ा जायेगा

इसके लिए अन्तोदय राशन कार्ड का होना बहुत ही जरुरी है जिसमे आपके परिवार में पांच लोग से अधिक लोग जुड़े होने चाहिए।

आप अपना योग्यता चेक करने के लिए pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाकर बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है।

Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare
Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare

Ayushman Card Yojana Ke Labh

इस योजना के अंतर्गत हर एक परिवार को 5 लाख की हेल्थ इन्सुरेंस मिलता है, इस योजना के तहत रजिस्टर्ड लोग हमारे देश के किसी भी कोने में क्यों न हो उन सभी होस्पिटलो में बिल्कुल मुफ्त इलाज करा सकता है

जो आयुष्मान भारत के अंतर्गत रजिस्टर्ड है, अभी पुरे देश में 28,215 होस्पिटल आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर्ड है जिसमे से 15,374 सरकारी होस्पिटल और 12,841प्राइवेट होस्पिटल है, इस योजना के अंतर्गत मरीज को होस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर 15 दिन बाद तक के खर्च भी कवर किये जाते है।

Online Claim Status Kaise Check Kare

www.tms.pmjay.in पर जाये और थ्री लाइन पर क्लिक करे।
Track Claim पर क्लिक करे, Reimbursement Cases का पॉपअप खुल जायेगा उसमे पूरा Details को भरे उसके बाद आपको Search पर क्लिक कर देना है।

नोट- मेडिकल बिल आप तभी क्लेम कर पाएंगे जब तक की आप अपने कार्ड को एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे, इसके लिए आपको कार्ड को एक्टिवेट करना है।

इस लेख को भी पढ़े

Conclusion

दोस्तों आज की इस लेख में हमने जाना की Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Karenge इस आर्टिकल में बताये गये स्टेप को स्टेप बाई स्टेप अगर आप फॉलो करेंगे तो Ayushman Card Se Bill Claim कर पाएंगे और Claim Status को बहुत ही आसानी से चेक कर पाएंगे, इस कार्ड से जुडी Bill Claim हर बात इस लेख में बताया गया है।

Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare
Ayushman Card Se Bill Claim Kaise Kare

FAQ

आयुष्मान कार्ड में क्या-क्या फैसिलिटी है?

आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत 5 लाख तक की मुफ्त इलाज, इलाज के दौरान भोजन और डिस्चार्ज हो जाने के 15 तक चेकअप और दवा निशुल्क इत्यादी की फैसिलिटी आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत आता है।

आयुष्मान कार्ड किसका नहीं बन सकता?

आयुष्मान कार्ड सरकारी नौकरी करने वाले, जमींदार या पूंजीपति व्यक्तियो का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता यह कार्ड सिर्फ मजदुर, दिव्यांग, भूमिहीन इत्यादि के लिए है यानि यह कार्ड सिर्फ गरीबी रेखा वाले लोगो के लिए ही है।

आयुष्मान कार्ड कितने लोगो का बनता है?

आयुष्मान कार्ड का लाभ हर एक घर के हर एक परिवार के प्रत्येक लोग का बनता है, इसमें कोई बाध्य नहीं है यह सभी लोगो के लिए बनता है, आयुष्मान कार्ड के द्वारा हर एक कार्ड पर 5 लाख रूपए का निशुल्क इलाज है।

फ्री इलाज के लिए कौन सा कार्ड बनता है?

फ्री इलाज के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक की निशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड के द्वारा हर सरकारी अस्पताल में किये जाते है इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनता है।

क्या आयुष्मान भारत घुटने के रिप्लेसमेंट को कवर करता है?

हा, आयुष्मान भारत घुटने के रिप्लेसमेंट को कवर करता है, इस योजना के अंतर्गत 5 लाख के अन्दर तक की सभी बीमारियों को कवर करता है।

Leave a Comment